नयी दिल्ली, 20 जुलाई कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश सरकार पर अपराधियों को संरक्षण देने और लोकतंत्र का दमन करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि सोनभद्र नरसंहार के पीडितों को मिलने जा रही पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा की गिरफ्तारी से साबित हो गया है कि उत्तर प्रदेश में ‘अंधेर नगरी, चौपट राजा’ वाली स्थिति है। कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीपसिंह सुरजेवाला ने शनिवार को यहां पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि योगी आदित्यनाथ सरकार ने श्रीमती वाड्रा को गैरकानूनी तरीके से गिरफ्तार कर नजरबंद कर दिया है। उनका कसूर सिर्फ इतना है कि वह सोनभद्र जाकर पीडित परिवारों से मिलकर पीडित गरीब आदिवासी परिवारों के सदस्यों का दुख साझा कर उनके आंसू पोंछना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि ‘अंधेर नगरी, चौपट राजा’ के शासन में सोनभद्र में गुंडों ने गरीबों को उनकी जमीन से बेदखल करने का प्रयास किया और जब गरीब आदिवासी अपनी भूमि नहीं छोडने के लिए अडे रहे तो खुलेआम गुंडों ने परिवार के दस सदस्यों की गोली मार कर हत्या कर दी। प्रवक्ता ने कहा कि श्रीमती वाड्रा पीडित परिजनों से मिलना चाहती थीं कि लेकिन प्रशासन ने उनको गिरफ्तार कर प्रजातंत्र का दमन करने का काम किया है। विपक्षी नेताओं को गिरफ्तार कर राज्य सरकार प्रजातंत्र का गला घोंट रही है और अपराधियों काे संरक्षण दे रही है। भाजपा के राज में उत्तर प्रदेश अपराध प्रदेश बन गया है।