मुंबई 30 नवंबर (वार्ता) बॉलीवुड के इंटरटेनर नंबर वन निर्देशक रोहित शेट्टी ‘सिंघम’ स्टार अजय देवगन को लेकर ‘गोलमाल 5’ बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं।
रोहित शेट्टी इन दिनों अक्षय कुमार के साथ फिल्म सूर्यवंशी बना रहे हैं। रोहित शेट्टी अपनी हिट फ्रेंचाइजी गोलमाल पर काम करने जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि रोहित, अजय देवगन के साथ मिलकर फिल्म गोलमाल 5 बनाने की तैयारी कर रहे हैं। यह फिल्म एक नयी और दिलचस्प कहानी पर आधारित होगी। फिल्म अगले वर्ष शूट की जाएगी।
अजय देवगन ने कहा, “ रोहित और मैं गोलमाल की अगली फिल्म बनाने वाले हैं क्योंकि जैसा कि मैंने पहले भी कहा है, ये मस्ती से भरी है और मेरी फेवरेट सीरीज है। अजय देवगन के अलावा इस फिल्म में अरशद वारसी, कुणाल खेमू, तुषार कपूर, श्रेयस तलपड़े और अन्य एक्टर्स अपने रोल्स को दोबारा निभाने वाले हैं लेकिन इस बार खास बात ये होगी कि फिल्म में नए किरदारों की एंट्री भी हो सकती है। फिल्म की अभिनेत्री का चयन अभी नहीं किया गया है।